प्रयागराज,22 जनवरी 2025
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक और विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक भगवाधारी बाबा एक व्यक्ति को गदा से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस शख्स से बाबा जी ने उसके अखाड़े और गुरु के बारे में पूछा, और जैसे ही उसने बताया कि वह दिगंबर अखाड़े से जुड़ा हुआ है, बाबा जी गुस्से में आ गए। उनका कहना था कि दिगंबर अखाड़ा संन्यासियों का है, और इसके बाद उन्होंने गदा से भगवाधारी को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर फैल गया।
महाकुंभ मेले में 13 जनवरी से जारी धार्मिक गतिविधियों के दौरान, 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मेले का आयोजन 26 फरवरी तक होगा, और अनुमान है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन आठ से नौ करोड़ श्रद्धालु एक दिन में स्नान कर सकते हैं। इस भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।