सीतापुर, 9 जनवरी 2025:
यूपी के सीतापुर में हुए एक हादसे में भाजपा नेता मनीष द्विवेदी (35) की मौत हो गई। उनकी बोलेरो गाड़ी रात में पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
महमूदाबाद क्षेत्र में पेड़ से भिड़ी बोलेरो गाड़ी
यह हादसा सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में बिसवां रोड पर बुधवार देर रात हुआ। बताते हैं कि एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पेड़ से भिड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को बाहर निकाला। उनमें एक युवक की मौत हो गई।
भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष थे मनीष
मृतक की पहचान रामपुर कला क्षेत्र के तुलसीपुरवा निवासी मनीष द्विवेदी (35) के रूप में हुई। मनीष भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। इस हादसे में ग्राम लक्षीपुर निवासी शेष कुमार मिश्र (30) व श्यामलाल (50) गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है।