हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,9 जनवरी 2025:
यूपी में गोरखपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक सिंह और रवींद्र कौर सैनी के नेतृत्व में टीम ने सुबह करीब 9 बजे गोरखपुर के हरिओम नगर सिविल लाइंस स्थित आर्बिट ग्रुप के निदेशकों अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के निवास पर छापा मारा। फिलहाल दोनों निदेशकों का मोबाइल फोन बंद है।
आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट के दफ्तर और लखनऊ में स्थित आवास पर भी रेड की है। आर्बिट ग्रुप ने पिछले 7 वर्षों में गोरखपुर और अन्य शहरों में दो दर्जन से अधिक कमर्शियल बिल्डिंग और कांप्लेक्स बनाए हैं। इसके अलावा आर्बिट के नाम से मारुति कारों का एक शो रूम भी संचालित किया जाता है।
यह समूह अपने बनाए भवनों को बेचने के बजाय किराए पर देता है और फिर अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर देता है। तेजी से उभरे इस समूह के खिलाफ आयकर विभाग की जांच अभी जारी है।