अमरोहा,6 जनवरी 2025
अमरोहा में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए बयान की कड़ी आलोचना की। बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गालों से सड़क की तुलना करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। दानिश अली ने इसे महिला विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस का इतिहास महिलाओं और अल्पसंख्यकों के प्रति अपमानजनक रहा है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी को अपराधी बताते हुए उनके संसद में दिए आपत्तिजनक बयानों को भी याद दिलाया।
दानिश अली ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज खोलना उन नेताओं की नई पीढ़ी तैयार करने का प्रयास है, जो महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बीजेपी की सोच को हताशाजनक बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से उनकी पार्टी का असली चेहरा सामने आता है।