कौशांबी,6 जनवरी 2025
कौशांबी के नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश मौर्य ने सिराथू तहसील के समाधान दिवस पर तहसीलदार से कंबल देने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कंबल नहीं मिला। बुजुर्ग हाथ जोड़कर अपनी अंधता और ठंड में परेशानियों का जिक्र करते रहे, मगर तहसीलदार ने कंबल उपलब्ध न होने का हवाला दिया। यह घटना वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे प्रशासन पर सवाल उठे। वीडियो में लवकुश मौर्य ने बताया कि ठंड की वजह से वह पहले कंबल लेने नहीं आ सके थे, लेकिन जब हिम्मत जुटाकर आए, तो खाली हाथ लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई और लेखपाल को बुजुर्ग के घर भेजकर दो कंबल दिलवाए। तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि उस समय कंबल का स्टॉक खत्म था और जैसे ही नया स्टॉक आया, कंबल पहुंचा दिए गए। इस मामले ने सरकारी कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए, जबकि बुजुर्ग ने पहले की ठंड से जूझने की तकलीफ भी साझा की थी।