पीलीभीत, 23 दिसंबर 2024:
यूपी के पीलीभीत जिले में संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास दो एके 47 रायफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
तलाश में आई थी पंजाब पुलिस, दो एके 47 रायफल मिलीं
तीनों आतंकियों के पीलीभीत में छिपे होने के इनपुट पर पंजाब पुलिस की एक टीम उनकी तलाश करते यहां आई थी। पीलीभीत पुलिस के साथ पंजाब पुलिस ने तीनों आतंकियों को सोमवार तड़के पूरनपुर क्षेत्र में नहर के पास घेरा। घिरने का अहसास होने पर आतंकियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की जवाबी फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए।

पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे तीनों आतंकी
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25) निवासी मोहल्ला कलानौर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई है। तीनों खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकी थे।
पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमले में थे वांटेड
पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड बम से हमले में वांटेड थे। घटना के बाद से फरार तीनों के बारे में मिली गोपनीय गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों को पूरनपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
