Uttar Pradesh

इनोवेशन से विषय को रोचक बनाने वाली अध्यापिका को मिला यूपी सरकार का पुरस्कार

सुल्तानपुर, 24 दिसंबर 2024


मौजूदा दौर में जहां महिलाओं की अशिक्षा और पिछड़ेपन पर चर्चा होती है, वहीं कुछ महिलाएं समाज में प्रेरणास्रोत बनकर उभरती हैं। ऐसी ही एक मिसाल है, सुल्तानपुर की डॉ दीपा द्विवेदी जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया है।

केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्यापिका के रूप में कार्यरत प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी ने इनोवेशन के माध्यम से विषय को कुछ इस तरह रोचक बनाया है कि वह छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं।
उनके शिक्षण की विशेष शैली और बच्चों को सरल भाषा में समझाने के गुण के कारण जिला और राज्य स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी शिक्षण शैली को बच्चों के समक्ष नवाचार को समायोजित करते हुए प्रस्तुत करती है जिससे बच्चों में आधुनिक दौड़ में वैज्ञानिक सोच को विकसित किया जा सके।

इसी शैली को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।इसका श्रेय वह अपने माता-पिता और प्राचार्य डॉक्टर पल्लवी सिंह को देती हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी रुचि है उनकी। हिंदी और शिक्षा शास्त्र में परास्नातक तथा एम.एड. डिग्री धारक दीपा ने अपने शिक्षण कौशल से समाज को एक नई दिशा दिखाई है। अपने माता-पिता को आदर्श मानने वाली डॉक्टर दीपा द्विवेदी शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ “नव पल्लव” नामक पत्रिका का प्रकाशन कर चुकी हैं। कई पुरस्कारों से वह सम्मानित हो चुकी हैं।
शैक्षिक कार्यों की बदौलत डॉ दीपा ने जिला स्तर और राज्य स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं जिसमें उन्होंने मिशन शक्ति पुरस्कार,राज्य हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत प्रशस्ति पत्र और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मान पत्र आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button