
महाकुंभ नगर 25 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश काडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ अजय पाल शर्मा को महाकुंभ 2025 का नोडल पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा ने
हाल ही में प्रयागराज में एडिशनल सीपी पर तैनात हुए अजय पाल शर्मा को कुम्भ मेला की यह जिम्मेदारी दी है। एसएसपी कुम्भ और बाकी संबंधित विभाग अब शर्मा को रिपोर्ट करेंगे।
शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार और काबिल अफसर माने जाते हैं। पिछली तैनाती के दौरान उन्होंने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपराध उन्मूलन और अपराधियों के सफाए का सफल अभियान चलाया था।






