Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: बाघ के हमले से लकड़ी बीनने गई महिला की मौत, वन अमला कार्रवाई में जुटा

उमरिया, 26 दिसंबर, 2024

उमरिया वन मण्डल अंतर्गत पाली उप वन मण्डल के घुनघुटी रेंज में जंगल मे लकड़ी लेने गई 49 वर्षीय महिला की बाघ के हमले से मौत। पाली एसडीओ वन दिगेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम अमिलिहा की रहने वाली 10 से 12 महिलाएं जंगल मे लकड़ी बीनने गई थी उसी दौरान एक महिला पीछे रह गई और बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिस पर वह चिल्लाने लगी जब तक उसकी साथी महिलाएं वहां पहुंचती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग को सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंच गए और देखे तो घटना स्थल कक्ष क्रमांक आर एफ 239 मदारी ढाबा के पास का है और रेंज घुनघुटी है वहीं मृतिका की शिनाख्त ग्राम अमिलिहा निवासी बचनी बाई पति ठाकुरदीन उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है, पुलिस को सूचना देकर मर्ग कार्रवाई करवाई गई है साथ ही वन विभाग के नियमानुसार क्षति पूर्ति राशि भी परिजन को दी जाएगी। वहीं उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के गांवों में सतर्क रहने के लिए मुनादी भी करवाई जा रही है।

बता दें, पाली उप वन मण्डल में 2 दिन पूर्व ट्रेन के ठोकर से तेंदुआ गम्भीर रूप से घायल हुआ था जिसका रेस्क्यू 14 घंटे बाद किया गया और 3 दिन पूर्व खितौली रेंज के गढ़पुरी बीट में बाघ ने ग्रामीण को खा लिया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ रहा है लेकिन सामान्य वन मण्डल के डीएफओ की लापरवाही लगातार सामने आती जा रही है। ऐसे में वन विभाग को सक्रिय होने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button