राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज उज्जैन आगमन

thehohalla
thehohalla

ज्जैन, 19 सितंबर,2024

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार , 19 सितंबर को 1692 करोड़ लागत की इंदौर उज्जैन सिक्स लेन सड़क निर्माण का भूमिपूजन और स्वच्छता मित्रों का सम्मान करेंगी 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज यानी 19 सितम्बर को उज्जैन आएंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के आगमन और निर्धारित कार्यक्रमों की जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रात: 9.50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड उज्जैन पहुंचेंगी। उज्जैन हेलीपेड आगमन के पश्चात राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रात: 10.10 पर ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रूद्राक्ष परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई मित्रों से संवाद करेंगी एवं स्वच्छता पखवाड़े सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। इसके पश्चात यहां सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना की जायेगी। स्वागत उद्बोधन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के स्वागत भाषण के पश्चात राष्ट्रपति महोदय, राज्यपाल महोदय एवं मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत-सत्कार किया जायेगा। इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वारा स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया जायेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के कर-कमलों से उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का भूमिपूजन वर्चुअली किया जायेगा। इसके पश्चात राज्यपाल मंगुभाई पटेल का उद्बोधन होगा। प्रात: 11.05 पर राष्ट्रपति इस कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से होगा।

इसके पश्चात राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु श्री महाकालेश्वर मन्दिर के लिये प्रस्थान करेंगी। प्रात: 11.40 पर राष्ट्रपति महोदय का श्री महाकाल लोक के नन्दी द्वार पर आगमन होगा। नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति महोदय का स्वागत स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा। इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन के लिये प्रस्थान करेंगी एवं ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी। नन्दी हॉल में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रसाद देकर स्वागत किया जायेगा। दर्शन के पश्चात मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रपति मुर्मु श्रमदान करेंगी। इसके पश्चात शिखर दर्शन कर कोटि तीर्थ पर का फोटो सेशन होगा।

दोपहर 12.10 पर फोटो सेशन के पश्चात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी तथा मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभामण्डपम में संवाद करेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू हेलीपेड पुलिस लाइन के लिये प्रस्थान करेंगी एवं दोपहर 12.50 पर उज्जैन हेलीपेड से देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *