ReligiousUttar Pradesh

मेरठ महोत्सव: लाखों दर्शक हुए शामिल, उद्योगों को 22 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले

मेरठ, 27 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले दिनों पांच दिन चला
मेरठ महोत्सव सफल आयोजन के बाद 25 दिसंबर को समाप्त हो गया।

महोत्सव में विभिन्न स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं न केवल शामिल हुए बल्कि बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया। यहां मेरठ के नाम को पूरा विश्व पटेल तक पहुंचाया गया और मेरठ के इतिहास और धरोहर से सभी विश्व वासियों को रूबरू कराया गया।

इस आयोजन के दौरान देशभर से विभिन्न क्षेत्र से कलाकारों को भी बुलाया गया था। मुख्य इवेंट में पहले दिन कुमार विश्वास ने अपनी प्रस्तुति दी जबकि बॉलीवुड के विभिन्न कलाकारों के बाद अंतिम दिन शंकर महादेवन ने अपने स्वरों की लाल लगाकर मेरठ महोत्सव का समापन किया। 
इस मेरठ महोत्सव में अहम बात यह भी रही कि इसमें ओडीओपी के स्टॉल भी लगाए गए थे जो उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से ताल्लुक रखते हैं। 3 करोड़ का व्यापार एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी में किया गया। 22 करोड़ से अधिक उद्योग के ऑर्डर हुए। खरीदार और विक्रेता ऑन की आपस में संपर्क करने से यह लाभ मिल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button