शिवम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 27 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में गन्ना किसानों द्वारा घटतौली की शिकायतों के बीच मैगलगंज गन्ना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने अजबापुर मिल में छापा मारा।
अध्यक्ष ने गन्ना किसानों को तौल में आ रही दिक्कतों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
किसानों ने मिल पर घटतौली का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा कि सभी सेंटरों पर उतरवाई बंद होनी चाहिए।
” हम खुद जमीन पर उतर के समस्याओं को देख रहे हैं
निराकरण नहीं होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत शासन को कराएंगे अवगत।”
अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर गन्ना किसानों से बम उतरवाई ली गई तो कार्रवाई तय है।