अजीत सिंह
सोनभद्र, 27 दिसंबर 2024:
यूपी के सोनभद्र के ओबरा में एक और खनन हादसा हुआ, जिसमें एक श्रमिक की जान चली गई। गुरुवार शाम को गजराज नगर स्थित खनन क्षेत्र में एक टीपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण चालक हरिलाल (55) की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने गुस्से में आकर चोपन मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस से तीखी झड़प भी की।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी खनन क्षेत्र में यह हादसा हुआ। खदान क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है। घटनास्थल पर परिजनों का आरोप है कि खदानों में अवैध रूप से वाहनों का आना-जाना जारी है, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों और खदान मालिकों के रसूख के कारण इन घटनाओं पर पर्दा डाल दिया जाता है।
आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दी और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने परिजनों को आश्वासन नहीं दिया, तब तक जाम नहीं हटाया गया।
गहरी खदानें: मौत की खाइयां
सोनभद्र के खदानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। खदानों में एक ही रास्ते से वाहनों का आना-जाना और आपातकालीन बचाव की कमी, हादसों का कारण बन रही है। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि खनन कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस हादसे में ठोस कार्रवाई करता है या इसे दबा दिया जाता है।