हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 28 दिसंबर 2024:
यूपी के गोरखपुर एम्स परिसर में दाखिल हो रही एमबीबीएस की एक दिव्यांग छात्रा के साथ शुक्रवार रात
गेट पर तैनात गार्ड ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि गार्ड उसे खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगा। जानकारी पर अन्य छात्रों ने नशे में धुत गार्ड को पकड़ लिया लेकिन उसके साथी दबाव बनाकर उसे छुड़ा ले गए।
गेट नंबर चार पर हुई घटना
इस पर नाराज मेडिकल छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्हें पुलिस और एम्स प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। छात्रों की तहरीर पर एम्स थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी गार्ड को पिपराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। बताते हैं कि एम्स के गेट नंबर चार से
एमबीबीएस की छात्रा शुक्रवार रात हास्टल जा रही थी। आरोप है कि गेट पर खड़े गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने नजरअंदाज किया तो दुस्साहसी गार्ड उसे झाड़ियों की तरफ खींचने लगा।
सूचना मिलते ही छात्रों ने किया हंगामा
छात्रा ने फोन से अपने साथी छात्रों को घटना की सूचना दी। बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र गेट नंबर चार के पास जमा हो गए। आरोपी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात थाने पहुंच गए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को पकड़ लिया।
जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई : एसपी सिटी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक एम्स में छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। छात्र धरना दे रहे थे, जिन्हें समझाकर शांत कराया गया। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
ये बोले एम्स के कार्यकारी निदेशक
एम्स गोरखपुर कार्यकारी निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. अजय सिंह के मुताबिक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस को सौंपा गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। गार्ड को हटाया जाएगा।