
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 18 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने पडरी क्षेत्र में चार दिन पूर्व मंदिर से मूर्तियां चुराने की घटना का खुलासा किया है। मूर्तियां बरामद हो गईं हैं। चोरी के आरोप में मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारी के शिष्य व कथित सपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शिष्य ने चोरी का केस दर्ज कराया था।
चार दिन पूर्व कठिनई मंदिर से चोरी हुईं थी मूर्तियां
बता दें कि पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम कठिनई में गत 14 जनवरी को राम जानकी मंदिर से तीन मूर्तियां चोरी हो गईं थीं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार चार लोगों को पकड़ा। उनकी पहचान मंदिर के महंत जयराम दास के शिष्य बंशीदास, लवकुश पाल, मुकेश कुमार सोनी व कथित सपा नेता राम बहादुर पाल के रुप में हुई। बोलेरो के अंदर ही करोड़ों की कीमत वाली चोरी गईं श्री राम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियां भी रखीं मिल गईं।

मंदिर का स्वामित्व न मिलने से नाराज था शिष्य
शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जांच में बंशीदास पर उपजे संदेह से पुलिस को सफलता मिल सकी। बंशीदास ने ही चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने पूछताछ में बताया कि मंदिर की देखरेख करने वाले महंत जयराम दास ने उसे उत्तराधिकारी बनाने का वादा किया था लेकिन कुछ दिन पूर्व वो अपने भतीजे को लेकर आ गए। वो तीन साल से मठ मंदिर की सेवा कर रहा था। मौका किसी और को मिलने की बात से वो नाराज था। कहीं दूर जाकर अपना मठ बनाने के उद्देश्य से उसने मूर्ति चोरी का प्लान बनाया था। इस योजना में उसने लवकुश मुकेश व रामबहादुर को शामिल कर लिया। आईजी रेंज ने खुलासे पर टीम को 40 हजार का इनाम दिया है।।