वाराणसी, 20 जनवरी 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में 23 जनवरी को पार्टी के संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा होगी। इससे पूर्व सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया और हरिहरपुर गांव में जनचौपाल लगाई।
डिप्टी सीएम ने इस दौरान सरकार की योजनाओं, संविधान और पार्टी की नीतियों पर चर्चा की और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और विधायकों से मुलाकात करने के बाद आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि संविधान गौरव दिवस अभियान के तहत 23 जनवरी को वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और संविधान पर संबोधन देंगे। इसमें ऐतिहासिक भीड़ होने की उम्मीद है।
पूर्व सांसद आनंद रत्न की प्रतिमा का किया अनावरण
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चिरईगांव में पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्य की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर मौर्य को श्रद्धांजलि दी। मौर्य चंदौली लोकसभा से कई बार सांसद रहे थे और उनके परिवार के सदस्य विधायक भी रहे हैं।