चाय वाले को पापा बनाकर बाइक की चोरी, हुआ गिरफ्तार

thehohalla
thehohalla

आगरा, 7 नवंबर 2024

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने एक चायवाले को नकली ‘पापा’ बनाकर शोरूम से असली बाइक उड़ा ली।

चोरी के इस अजीबोगरीब मामले में लोहामंडी क्षेत्र के नालबंद चौराहे पर कमल मोर्ट्स नामक पुरानी बाइक का शोरूम है। यहां एक युवक साहिल ने एक चायवाले को अपना पापा बताकर टेस्ट ड्राइव के बहाने हाई स्पीड बाइक ले कर फरार हो गया।

जब काफी देर तक युवक नही लौटा तो उसके कथित पापा से पूछा गया। पता चला साहिल उसे झूठ बोलकर लाया था।

3 नवंबर को शोरूम मालिक ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि साहिल ने बाइक का सौदा एक लाख रूपये में तय किया था। साहिल अपने पिता को को साथ लाने की बात कह कर वहाँ से चला गया था। कुछ देर बाद आरोपी साहिल एक बुजुर्ग को लेकर शोरूम पर आ गया। आरोपी साहिल ने बताया कि यह बुजुर्ग मेरे पिता है साहिल ने बुजुर्ग को शोरूम में बैठा दिया। साहिल ने शोरूम मालिक से बाइक के टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही, जिसके बाद शोरूम संचालक ने उसे बाइक टेस्ट के लिए दे दी। आरोपी साहिल बाइक लेकर शोरूम से निकल गया आरोपी का कथित पिता शोरूम संचालक के साथ वहीं बैठ गया। काफी समय तक साहिल वापस नहीं लौटा तब शोरूम संचालक ने बुजुर्ग से साहिल के बारे में पता करने को बोला बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह उसका पिता नहीं है। बुजुर्ग ने बताया कि उसकी चाय की दुकान है। साहिल उसकी दुकान पर कभी कभी चाय पीने के लिए आता है। साहिल ने कहा था कि एक जरूरी काम से उसके साथ चलना है इसलिए वह उसके साथ चल दिया था। घटना के बाद शोरूम संचालक की तहरीर के आधार पर 5 नवंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। 6 नवंबर को पुलिस ने आरोपी साहिल को GIC ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साहिल के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे बाइक चलाने के शौक है। उसके परिवार के आर्थिक हालत ठीक नहीं है। आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से बाइक नहीं खरीद पा रहा था। शौक पूरा करने के लिए बाइक लेने का यह प्लान बनाया था। बाइक बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को आज जेल भेज दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *