ताजमहल के गाइडों पर कसा शिकंजा… खरीदारी के बहाने पर्यटकों से उगाही पर लगेगा अंकुश

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

मयंक चावला

आगरा, 6 फरवरी 2025:

आगरा में ताजमहल के दीदार के लिए आने वाले टूरिस्ट अक्सर यहां के गाइड्स की बातों में आकर कमीशनबाजी का शिकार हो जाते हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर थाना पर्यटन प्रभारी प्रीती चौधरी ने दुकानों और शोरूमों पर पर्यटकों को ले जाने वाले गाइडों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

विदेशी पर्यटकों को ले जाकर कराते हैं खरीदारी

मालूम हो कि देश विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आते हैं। इन पर्यटकों पर यहां के गाइड पैनी नजर रखते हैं कि किसका कैसे शिकार किया जाए। ताजमहल की पार्किंग में बनी कैनोपी में बैठने वाले गाइड यहां आने वाले पर्यटकों को पहले ताजमहल घुमाते हैं। उसके बाद खासकर विदेशी पर्यटकों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपनी तय दुकान या शोरूम में ले जाकर शॉपिंग करवाते हैं।

दुकानदारों से मिलता है मोटा कमीशन

इस शॉपिंग के बाद दुकान और शोरूम से गाइडों को छब्बी यानी 40 से 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है। दूसरी तरफ निर्देश ये हैं कि गाइड केवल टूरिस्ट को ताजमहल दिखाएंगे, उन्हें शॉपिंग करवाना उनका काम नहीं है।

पुलिस ने शुरू की धरपकड़

इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए हर मॉन्यूमेंट विज़िट के बाद पर्यटकों को कमीशन के चलते हैंडीक्राफ्ट शोरूम, लेदर शोरूम व दुकानों पर ले जाकर उनके साथ धोखधड़ी का खेल शुरू कर देते हैं। अब पुलिस ने पर्यटकों को शोरूम और दुकानों पर ले जाने वाले इन गाइडों की धरपकड़ शुरू कर दी है। तीन गाइड गिरफ्तार भी किए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *