
आदित्य मिश्र
अमेठी, 25 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में अब टीबी रोगियों की एक्स रे जांच लगाए गए शिविरों में भी हो सकेगी।
शनिवार को सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया गया।
26 लाख कीमत वाली इस पोर्टेबल एक्स रे मशीन अडानी फाउंडेशन और एसीसी टिकरिया गौरीगंज द्वारा सीएसआर मद के तहत उपलब्ध कराया गया है।
इसका लोकार्पण विधायक सुरेश पासी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएसआर हेड जमील खान, अडानी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की मदद से जिले में चिन्हित उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों, जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित, डायबिटीज और एचआईवी संक्रमित व्यक्ति, धूम्रपान/शराब सेवन करने वाले और पुराने टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। यह सुविधा निःक्षय शिविरों और विशेष शिविरों में उपलब्ध कराई जाएगी।