रायबरेली , 18 अक्टूबर 2024
रायबरेली अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए जनपद भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर का भ्रमण किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर व गस्त/पिकेट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने सड़क यातायात प्रभावित न हो इसके लिए समिति पदाधिकारियों से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों का जमावड़ा नहीं लगाने की अपील की। कस्बे के रायबरेली मार्ग व लखनऊ मार्ग पर पुलिस बैरियर के साथ ही अयोध्या मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु तै…