Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस : जिलों की पुलिस लाइन में निकली परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया आकर्षित

गणतंत्र दिवस : जिलों की पुलिस लाइन में निकली परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया आकर्षित

लखनऊ, 26 जनवरी 2025:

गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, आगरा, वाराणसी, इटावा, लखीमपुर खीरी समेत यूपी के विभिन्न जिलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के साथ परेड निकाली गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान विशिष्ट व्यक्तियों के साथ आम लोग मौजूद रहे।

अमेठी : राज्यमंत्री ने ली परेड की सलामी, पुलिसकर्मी सम्मानित

जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली। विभिन्न थानों के पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

आगरा : 15 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके साथ आगरा कमिश्नरेट के 15 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह दिए गए। एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से नवाजा गया। रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया।

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुआ भव्य आयोजन

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया। प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने देश सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

सुल्तानपुर : राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली

सुल्तानपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परिसर में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मो. दानिश आजाद अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान निकली परेड की सलामी ली। मंत्री ने तीन पुलिस कर्मियों को बहादुरी का मेडल प्रदान किया। सभी परेड कमांडरों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इटावा : शिवपाल यादव ने बैंक में किया झंडारोहण

76वें गणतंत्र दिवस पर जिला कोऑपरेटिव बैंक में आयोजित समारोह के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने झंडारोपण किया। इस दौरान उनके बेटे एवं बदायूं से सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे। शिवपाल यादव ने बैंक कर्मियों को कर्तव्यों के पालन संकल्प दिलाई।

लखीमपुर खीरी : पुलिस लाइन में हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। लिया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनमोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button