
प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान 26 जनवरी को भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद और गुजरात के स्वामी गीता हरि का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया जाएगा। निर्मल अखाड़ा छावनी में होने वाले इस आयोजन को गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व को समर्पित किया गया है। संत जसविंदर सिंह के अनुसार, इस अवसर पर एक भव्य संत सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। स्वामी प्रवक्तानंद ने 21 वर्ष पूर्व गृहस्थ जीवन त्यागकर संन्यास धारण किया था और समाजसेवा व अध्यात्म में सक्रिय भूमिका निभाई है। वर्ष 2022 में वे पीलीभीत के बरखेड़ा से भाजपा विधायक बने थे।
पट्टाभिषेक समारोह में स्वामी गीता हरि को भी महामंडलेश्वर के पद पर आसीन किया जाएगा, जो गुजरात के गांधीनगर में त्रिलोकनाथ वात्सल्य वाटिका आश्रम का संचालन कर रहे हैं। स्वामी गीता हरि बचपन से संत परंपरा से जुड़े हैं और समाजसेवा में समर्पित हैं। इस आयोजन को लेकर संत समाज में उत्साह है, और इसमें धर्म व समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। स्वामी प्रवक्तानंद ने बताया कि उनका लक्ष्य समाजहित में सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना रहेगा, और वे संत समाज के आशीर्वाद से आध्यात्मिक मार्गदर्शन जारी रखेंगे।