प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में अब भाजपा विधायक प्रवक्ता नंद को निर्मल अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है। उन्हें यह सम्मान महाकुंभ के सेक्टर 20 स्थित निर्मल अखाड़े में चादर पोशी कर सौंपा गया, जहां साधु-संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रवक्ता नंद, जो पीलीभीत जिले की बरखेड़ा विधानसभा से विधायक हैं, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे हैं और अक्रिय धाम पीलीभीत के पीठाधीश्वर भी रहे हैं। उन्हें सनातन धर्म की सेवा के लिए जिम्मेदारी दी गई है, जो अब सियासत और धर्म दोनों की भूमिका में नजर आएंगे।
प्रवक्ता नंद ने 2003 में स्वामी अलकनंदा से दीक्षा ली थी और तब से ही उन्होंने समाज सेवा और सनातन धर्म के प्रचार में सक्रिय भागीदारी निभाई है। निर्मल अखाड़े से जुड़ने के बाद उन्हें दोनों ही क्षेत्रों में जिम्मेदारियां सौपी गई हैं। इसी महाकुंभ में पहले ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिस पर विवाद उठ चुका है।