प्रयागराज,28 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ में ओडिशा के भुवनेश्वर से आए बाबा आर्तत्राण अपने “टच थेरेपी” से बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि ईश्वरीय अनुकंपा और मंत्रों की शक्ति से वह माइग्रेन, साइटिका और मानसिक तनाव जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज मात्र स्पर्श से कर देते हैं। बाबा का दावा है कि वह 2011 से अब तक 24 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज कर चुके हैं और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है। उनका कहना है कि मरीज उनके पास आएं या यूट्यूब और फोन के जरिए संपर्क करें, उनका इलाज संभव है।
हालांकि, डॉक्टर बाबा के दावों से सहमत नहीं हैं। न्यूरो सर्जन डॉक्टर पंकज खेतान का कहना है कि माइग्रेन और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों को ठीक होने में महीनों लगते हैं। ऐसे में तुरंत लाभ का दावा वैज्ञानिक आधार पर गलत है। बाबा के दावे पर अभी तक कोई शोध या वैज्ञानिक परीक्षण नहीं हुआ है, जिससे उनके उपचार की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।