संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 28 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था द्वारा 11 सौ टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा। ये घोषणा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा जिले के कछवां स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित समारोह में किया गया।
सम्मानित हुए टीबी चैंपियन व नि:क्षय मित्र
समारोह में 151 टीबी मरीजों को नि:क्षय पोषण पोटली दी गई व नि:क्षय मित्रों तथा टीबी चैंपियनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि मझवां विधानसभा की विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या रहीं। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने जनपद में टीबी के उपचार से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी।