
प्रयागराज,29 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसका असर अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों पर भी देखने को मिला। कई श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के बाद राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं, जहां सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, जो प्रयागराज नहीं जा सके, वे सरयू नदी और बनारस के गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं। सुबह 3 बजे से ही लाखों श्रद्धालु इन पवित्र नदियों में स्नान करने पहुंचे। बनारस और आसपास के लोग भी गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण और दान का विशेष महत्व है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 15-20 दिन बाद अयोध्या आएं, क्योंकि मौनी अमावस्या और महाकुंभ के चलते यहां भक्तों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ के कारण रामलला के दर्शन कराना मुश्किल हो रहा है और दर्शनार्थियों को लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि बसंत पंचमी के बाद फरवरी में हालात बेहतर होंगे, जिससे दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दर्शन में आसानी होगी।






