
इंदौर, 29 जनवरी 2025
मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक इंस्पेक्टर की इंदौर में हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने बताया कि प्रभु नारायण का शव मंगलवार रात खजराना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास रोड के पास मिला। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “प्रभु नारायण राज्य पुलिस के एसएएफ में इंस्पेक्टर थे। उन्हें शराब पीने की आदत थी और वह ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे।” उन्होंने कहा, “संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ उसकी बहस हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप अचानक उकसावे में आकर उसकी हत्या कर दी गई।” विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिया है और विश्वास जताया है कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।