सतना, 28 अक्टूबर, 2024
मध्यप्रदेश के सतना में अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, वारदात में पति ने ब्याहता पत्नी की चरित्र संदेह के चलते सिर में पत्थर पटककर मौत के घाट उतर दिया, दिल दहला देने वाली घटना कोठी थानाछेत्र के मौहार गांव के छिटियन मोहल्ले की है। रविवार की सुबह खून से लथपथ पत्नी का शव घर के बाहर पड़ा होने से इलाके सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर FSL टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का समझ में आ गया था, लिहाजा कड़ी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई, नतीजतन 24 घंटे के अंदर पुलिस जिस नतीजे पर पहुंची वह हैरान कर देने वाला था।
पत्नी की हत्या के पीछे पति का हाथ निकला और हत्या की वजह चरित्र संदेह था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि मृतिका पत्नी आंगनवाड़ी सहायिका थी और उसका पति रोजगार सहायक था। घर में सब कुछ था लेकिन एक संतान नहीं थी, जिसके चलते आए दिन कलह होती थी। शनिवार-रविवार दरमियानी रात भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना गहरा गया कि पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस हिरासत में पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ जांच तफ्तीश और हत्या प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कोशिश में है। सनसनीखेज वारदात के बाद घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।