NationalStateUttar Pradesh

महाकुंभ में भगदड़ पर बोले शिवपाल कहा…अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का दावा हुआ फेल, जिम्मेदार दें इस्तीफा

अशरफ अंसारी

इटावा,29 जनवरी 2025:

यूपी के इटावा जिले में बुधवार को पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ की भगदड़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का दावा था वो फेल हुआ है तो नैतिकता के आधार पर जिम्मेदार लोग इस्तीफा दें।

मृतकों को मिले एक करोड़ का मुआवजा

शिवपाल यादव यहां जिला सहकारी संघ समिति के लिए आनंद नगर में हो रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे थे। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि सरकार ने खूब प्रचार किया था कि महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था होगी, सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई अब मुख्यमंत्री और जिम्मेदार लोगों को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। भगदड़ में मृतकों को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए, घायलों को मुआवजे के साथ साथ समुचित उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए।

हमने 600 करोड़ में की थी बेहतर व्यवस्था

सरकार के पास कोई कमी नहीं है जब इतना खर्च कर रहे हैं तो मुआवजा देना चाहिए। इनकी सरकार में तो 11 हजार करोड़ खर्च हुए हैं, फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं है। हमारी सरकार में एक बार कुंभ का 400 करोड़ और दूसरी बार में 600 करोड़ खर्च हुए थे लेकिन व्यवस्था बहुत अच्छी थी, कोई दिक्कत नहीं आई थी।

मिल्कीपुर उपचुनाव सपा जीतेगी

उन्होंने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर का उपचुनाव समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार ही जीतेगा। भाजपा हमेशा से बेईमानी करती है और निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button