Ho Halla SpecialNational

महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेलवे ने किया रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन

महाकुंभ नगर, 30 जनवरी 2025:

आस्था के महापर्व महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने अभूतपूर्व प्रबंध किए। बुधवार को रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनों सहित 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया।

9 प्रमुख स्टेशनों से चलाई गईं ट्रेनें

प्रयागराज रेलवे ने शहर के सभी 9 प्रमुख स्टेशनों से दिशावार मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुबह 8 बजे से खुसरोबाग होल्डिंग एरिया को सक्रिय कर दिया गया, जहां से यात्रियों को नियंत्रित तरीके से रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाया गया।

गैर समय सारणी की ट्रेनें भी चलाईं

एनसीआर ज़ोन के प्रयागराज जंक्शन से 104, छिवकी से 23, नैनी से 17 और सूबेदारगंज से 13 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ। वहीं, प्रयागराज परिक्षेत्र में एनआर के प्रयाग स्टेशन से 23, फाफामऊ से 5 और पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग से 9 तथा झूंसी से 28 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसके अलावा प्रयागराज रेलवे ने 5 विस्तारित ट्रेनें, 5 रिंगरेल, 3 लंबी दूरी की गाड़ियां और 69 गैर समय सारणी की ट्रेनें भी चलाईं।

रेलवे कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी

श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जीआरपी और सिविल पुलिस के संयुक्त प्रयासों से कार्ययोजना बनाई गई। इस दौरान एनसीआर महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी वॉर रूम से और मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते रहे।

श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा का प्रयास

रेलवे प्रशासन ने आश्रय स्थल, होल्डिंग एरिया और आसान टिकट वितरण की विशेष व्यवस्था की थी। खुसरोबाग से यात्रियों को नियंत्रित रूप से स्टेशन लाकर गंतव्य ट्रेनों में बैठाने की रणनीति अपनाई गई, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रही।

महाकुंभ में ऐतिहासिक रेल संचालन

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेलवे का यह अभूतपूर्व रेल प्रबंधन महाकुंभ की ऐतिहासिक तैयारियों में मील का पत्थर साबित हुआ। इतिहास में पहली बार 222 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ कुल 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुगमता से पहुंचाने का नया रिकॉर्ड बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button