NationalUttar Pradesh

महाकुंभ के भगदड़ में सुल्तानपुर की महिला की मृत्यु, परिवार शोक में

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 31 जनवरी 2024:

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में अखंडनगर थाना क्षेत्र की निवासी मीना देवी (आयु 45 वर्ष) के निधन से परिवार सदमे में है।

मीना देवी अपने पति राजेश कुमार पांडेय के साथ 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कार से प्रयागराज पहुंची थीं। रात 12 बजे उन्होंने संगम घाट पर स्नान किया और सेक्टर-18 स्थित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कैंप में विश्राम करने लगीं। रात करीब 1:30 बजे हुई पहली भगदड़ में वे सुरक्षित बच गईं, लेकिन सुबह 8 बजे साधुओं के एक समूह के आगमन के दौरान दूसरी भगदड़ में पति का हाथ छूट गया। कुछ समय बाद मीना देवी का शव बरामद हुआ।

मृतका के बड़े पुत्र सनी पांडेय के अनुसार, “हम सभी इस अचानक हुई त्रासदी से स्तब्ध हैं। दो महीने पहले ही मेरी शादी हुई थी, और अब मां का चला जाना हमारे लिए असहनीय है।” मीना देवी के दो पुत्र (सनी पांडेय व एक अन्य) और एक पुत्री हैं। शव को उनके पैतृक गांव रामनगर रायपुर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button