जम्मू कश्मीर, 08 अक्टूबर 2024
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं बीजेपी भी जम्मू क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. करीब 10 साल बाद हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे हावी रहे हैं और अब नतीजों की बारी है. चुनाव में उमर अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती और रविंद्र रैना समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है. अब तक की गिनती में कौन आगे, कौन पीछे जानिए.
जम्मू-कश्मीर में बड़े चेहरों का हाल
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा है, वह दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं. बडगाम में 9वें चरण की काउंटिंग के बाद उमर अब्दुल्लाह करीब 11200 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं गांदरबल में भी 9वें राउंड की गिनती हो चुकी है, उमर यहां करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं नौशेरा विधानसभा सीट से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना 8 राउंड की काउंटिंग के बाद करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से नेशनल कांफ्रेंस के सुरेंद्र कुमार चौधरी आगे हैं.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रहीं हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह 8758 वोटों से आगे चल रहे हैं. 11 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और इस सीट पर अब महज 1 राउंड की गिनती बाकी है.
सोपोर से अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु भी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं, उन्हें सातवें राउंड की गिनती के बाद महज़ 99 वोट मिले हैं. इस सीट पर NC कैंडिडेट इरशाद रसूल कर आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे स्थान के लिए कांग्रेस और निर्दलीय कैंडिडेट के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.
बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख लांगेट विधानसभा सीट से आगे हो गए हैं, 8वें राउंड की गिनती के बाद खुर्शीद अहमद ने बढ़त बनाई है, इस सीट पर जम्मू कश्मीर पीपुल कॉन्फ्रेंस के इरफान सुलतान दूसरे स्थान पर हैं.
किश्तवाड़ से बीजेपी प्रत्याशी शगुन परिहार एक बार फिर पीछे हो गईं हैं. आठवें राउंड की गिनती के बाद NC कैंडिडेट सज्जाद अहमद किचलू को 20340 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार को 19490 वोट मिले हैं. फिलहाल दोनों प्रत्याशियों के बीच 850 वोटों का अंतर है.