झारखंड: उम्मीदवारों को तय करने में जुटी BJP, नड्डा-शाह की 5 घंटे तक बैठक

mahi rajput
mahi rajput

झारखंड,8 October 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बीजेपी भी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम की एक सूची भी तैयार कर ली, है जिस पर अब बस आखिरी मुहर लगनी बाकी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही किया जा सकता है. ऐसे में पहले से ही सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरु कर दी है. इसी बीच बीजेपी ने झारखंड में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई, जो करीब 5 घंटे चली. इस बैठक का आयोजन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर किया गया.


बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. झारखंड कोर ग्रुप की 5 घंटे तक चली बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के आवास पर चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में झारखंड कोर ग्रुप की बैठक रात 2 बजे तक चली. रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में 3/3 नामों के पैनल पर काफी लंबी चर्चा की गई.

आखिर मुहर लगनी बाकी
झारखंड के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर ली गई है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 1 से 2 उम्मीदवारों के नाम को भेजा जाएगा. उसी फार्मूले के तहत राज्य कोर ग्रुप के नेताओं के साथ सीट दर सीट चर्चा की गई. अब इस हफ्ते के आखिर तक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुला सकती है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी.


पहली लिस्ट जारी कर सकती है BJP
कहा जा रहा है कि आज झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, जिसके लिए उन्होंने तीन उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं. झारखंड में नवंबर या दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. मगंलवार को दो जगह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं, जिसके बाद अब झारखंड और महाराष्ट्र की बारी है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *