रांची,5 नवंबर 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 683 उम्मीदवारों में से 174 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 127 पर गंभीर आरोप हैं। सबसे अधिक दागी उम्मीदवार बीजेपी से हैं, जहां 36 में से 20 पर मामले हैं। कांग्रेस के 17 में से 11 और झामुमो के 23 में से 11 उम्मीदवारों पर भी आपराधिक केस हैं। वहीं, 683 में से 235 करोड़पति हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा बीजेपी के 30 करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं।
झारखंड चुनाव के पहले चरण में 11 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार, 4 पर हत्या, और 40 पर हत्या के प्रयास के आरोप हैं। 683 में से 348 उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री रखते हैं। अधिकतर उम्मीदवार 41-60 वर्ष के हैं, इस आयु वर्ग के 348 प्रत्याशी मैदान में हैं।