Uttar Pradesh

फिल्म सिटी: 7 जोन में बनेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी, लेआउट प्लान मंजूर

ग्रेटर नोएडा,31 जनवरी 2025

ग्रेटर नोएडा के यीडा सिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले फेज के लिए यमुना अथॉरिटी ने 230 एकड़ के लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी है। इसमें 75 एकड़ में कमर्शियल और 155 एकड़ में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट होगा। कुल 7 जोन में विकसित होने वाली इस फिल्म सिटी के पहले फेज को बनाने की जिम्मेदारी फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की कंसोर्टियम को दी गई है। इसके तहत स्टूडियो, साउंड-लाइट स्पेशल इफेक्ट्स, विला, कार्यालय और फिल्म निर्माण से जुड़ी इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी।

फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसे अगले तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई गई है, जिसमें बोनी कपूर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यमुना अथॉरिटी को इससे 18% राजस्व मिलेगा। बोनी कपूर का दावा है कि यह फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी से बेहतर होगी और यहां फिल्म शूटिंग की सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी इसी फिल्म सिटी में करने की योजना बनाई है, जिससे उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button