StateUttrakhand

अब सीसी कैमरे की निगरानी व पीए सिस्टम से लैस होगा देहरादून का सबसे व्यस्त पलटन बाजार

देहरादून, 31 जनवरी 2025:

उत्तराखंड में देहरादून के सबसे भीडभाड़ वाले इलाके के नाम से मशहूर देहरादून के पलटन बाजार पर अब सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की आवाज भी गूंजेगी। कल सुबह 11 बजे डीएम व एसएसपी कैमरे व पीए सिस्टम का शुभारंभ करेंगे।

डीएम-एसएसपी कल कोतवाली में करेंगे शुभारंभ

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व्यस्त पलटन बाजार में कैमरों से निगरानी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब इसका इंतजार खत्म हो गया। कल एक फरवरी को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी देहरादून व एसएसपी स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का कोतवाली देहरादून में शुभारंभ करेंगे।

पार्किंग निर्माण व फ्लाईओवर सुधारीकरण का भी अफसर करेंगे निरीक्षण

महिला, बुजुर्ग एवं व्यापरियों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम स्थापित करने हेतु पुलिस को धनराशि जारी की गई थी। वहीं आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य चल रहा है। जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। इन दोनों कार्य का भी डीएम एवं एसएसपी निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button