SportsUttrakhand

38वें राष्ट्रीय खेल : उत्तराखंड बैडमिंटन फाइनल में, आज कई रोमांचक मुकाबले

देहरादून, 1 फरवरी 2025:

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आज कई निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शूटिंग, आर्चरी, लॉन बॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, खो-खो, एक्वाटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और योगासन शामिल हैं। आज का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद खास होने वाला है, खासतौर पर बैडमिंटन के ऐतिहासिक फाइनल मुकाबलों में राज्य की टीमों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।

बैडमिंटन में उत्तराखंड की ऐतिहासिक उपलब्धि

पहली बार उत्तराखंड की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमें फाइनल में पहुंची हैं। पुरुष टीम का मुकाबला कर्नाटक से और महिला टीम का मुकाबला हरियाणा से होगा। ये दोनों मैच गोल्ड मेडल के लिए खेले जाएंगे और उत्तराखंड के खिताब जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं।

बास्केटबॉल सेमीफाइनल्स आज

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बास्केटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में पंजाब बनाम सर्विसेज (सुबह) और तमिलनाडु बनाम दिल्ली (शाम ) के मुकाबले होंगे। वहीं, महिला वर्ग में तमिलनाडु बनाम पंजाब (दोपहर) और केरल बनाम कर्नाटक (दोपहर बाद) के मैच होंगे।

शूटिंग, आर्चरी और लॉन बॉल का आगाज

शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट से होगी, जिसका फाइनल सुबह 11:30 बजे होगा। आर्चरी और लॉन बॉल प्रतियोगिताएं भी आज से शुरू हो रही हैं, जो पूरे दिन विभिन्न वर्गों में खेली जाएंगी।

वुशु, स्क्वैश और वेटलिफ्टिंग में मेडल की जंग

वुशु और स्क्वैश में आज कई महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे। वहीं, वेटलिफ्टिंग में सुबह से शाम 5 बजे तक पांच बड़े मुकाबले होंगे, जिनके तुरंत बाद मेडल सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

हल्द्वानी में होंगे फुटबॉल लीग मुकाबले

हल्द्वानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज चार फुटबॉल मैच खेले जाएंगे। मणिपुर बनाम सर्विसेज (सुबह), मिजोरम बनाम गोवा और दिल्ली बनाम केरल (दोपहर 2 बजे), तथा असम बनाम उत्तराखंड (शाम 6 बजे) मुकाबले होंगे।

खो-खो और एक्वाटिक्स फाइनल्स

हल्द्वानी में खो-खो के फाइनल और हार्डलाइन मैच खेले जाएंगे, जिसमें महाराष्ट्र और उड़ीसा के बीच गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंत होगी। मानसखंड तरणताल में सुबह 8:30 बजे से एक्वाटिक्स के सात अलग-अलग इवेंट होंगे।

हरिद्वार में होंगे कबड्डी के सेमीफाइनल

हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद में कबड्डी के सेमीफाइनल्स होंगे। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश बनाम राजस्थान (दोपहर 3:30 बजे) और राजस्थान बनाम हरियाणा (शाम 4:30 बजे) के मुकाबले होंगे। पुरुष वर्ग में सर्विसेज बनाम उत्तर प्रदेश (शाम 6 बजे) और चंडीगढ़ बनाम हरियाणा (रात 7 बजे) के सेमीफाइनल खेले जाएंगे।

वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और योगासन के मुकाबले जारी

रुद्रपुर के शिवालिक हॉल में वॉलीबॉल सेमीफाइनल्स दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। पिथौरागढ़ के श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में आज बॉक्सिंग के प्रीलिमिनरी मुकाबले खेले जाएंगे। अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता सुबह से शाम 6:30 बजे तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button