अशरफ अंसारी
इटावा, 3 फरवरी 2025:
यूपी में इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के कुनैरा इलाके में सोमवार को दो किन्नर गुटों के बीच हिंसात्मक संघर्ष में दो किन्नरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल किन्नरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटना के अनुसार, एक किन्नर गुट – भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट की किन्नर महासभा के अध्यक्ष पूजा किन्नर और उनके साथियों पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पूजा किन्नर ने पहले ही दूसरे गुट के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके कारण दूसरा गुट काफी नाराज था। इस नाराजगी के चलते उस पर दबाव बनाया गया कि मामले को वापस ले लिया जाए, लेकिन पूजा किन्नर ने रिपोर्ट वापस लेने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के सामने लाने का कार्य तेज कर दिया है। घटना की व्यापक जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएंगे।