Uttar Pradesh

जोमैटो डिलीवरी बॉय पिस्टल लेकर पहुंचा थाने….. फिर एसएसपी ने किया सम्मानित

अनमोल शर्मा

मेरठ,5 फरवरी 2025:

यूपी के मेरठ में एक डिलीवरी बॉय ने रास्ते में पड़ी सरकारी पिस्टल और कारतूस लौटाकर उसने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
31 जनवरी 2025 को मेरठ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार अपनी मोटरसाइकिल से अपने आवास गंगानगर जा रहे थे। इस दौरान, आईआईएमटी कॉलेज के गेट नंबर 4 के पास उनकी बाइक एक जानवर से टकरा गई, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान नीरज कुमार की सरकारी पिस्टल (10 कारतूस सहित) गिरकर लापता हो गई। इस मामले में पुलिस ने पिस्टल की बरामदगी हेतु मुकदमा दर्ज कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की।

ईमानदारी का परिचय एवं सम्मान:

3 फरवरी 2025 को गंगानगर निवासी श्रृंग यादव, जो पेशे से एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय हैं, ने पिस्टल थाने में जमा करवा दी। उसने बिना किसी हिचक के तुरंत पुलिस को इस चोरी हुई वस्तु की सूचना दी और स्वयं जाकर पिस्टल सौंप दी। इस कर्तव्यनिष्ठा के लिए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने एक विशेष कार्यक्रम में श्रृंग यादव को ₹11,000 नकद सम्मान प्रदान किया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, “श्रृंग ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button