
अशरफ अंसारी
इटावा,5 फरवरी 2025:
यूपी के इटावा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 248 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में चार मुस्लिम जोड़ों ने भी निकाह कबूल किया। यह आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा विवाह संबंधी सभी खर्च वहन किए गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। विवाह मंडप में एक ओर मंत्रोच्चार के बीच हिंदू जोड़ों की शादी संपन्न हुई, तो दूसरी ओर काजी ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाया।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक कराया जा रहा है, और पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है।”
यहाँ देखें योजना की पूरी जानकारी– https://thehohalla.com/chief-minister-group-marriage-scheme-know-eligibility-and-how-to-apply/

योजना के तहत क्या मिलता है लाभ?
इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह पर सरकार ₹51,000 खर्च करती है, जिसमें—
• ₹35,000 कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
• ₹10,000 विवाह सामग्री के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
• शेष राशि कार्यक्रम आयोजन पर खर्च होती है।
कार्यक्रम के समापन पर नवविवाहित जोड़ों ने सरकार का आभार जताया और खुशी जाहिर की कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।







