Uttar Pradesh

VPN के जरिए नोएडा स्कूल को धमकी देने वाला गिरफ्तार

नोएडा,7 फरवरी 2025

नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां 14 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की छुट्टी कराने के लिए चार अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेज दिया। जांच में पता चला कि छात्र हेरिटेज स्कूल में पढ़ता है और उसने इंटरनेट से वीपीएन का इस्तेमाल करना सीखा था। उसे लगा कि वीपीएन के जरिए मेल भेजने से पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी। धमकी भरा मेल उसने अपने ही सिस्टम से भेजा, जिसमें हेरिटेज, स्टेप बाय स्टेप, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल का नाम शामिल था।

छात्र ने मेल का कंटेंट भी इंटरनेट से ही लिया था और अन्य तीन स्कूलों को सिर्फ गुमराह करने के लिए शामिल किया था। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद उसे ट्रेस कर लिया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया। इस घटना से माता-पिता के लिए यह सबक है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें, ताकि वे किसी गलत दिशा में न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button