महाकुंभ नगर, 12 फरवरी 2025:
माघी पूर्णिमा पर पवित्र संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अपार भीड़ के चलते संगम के घाटों पर जगह कम पड़ गई है। माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की गई। सुबह आठ बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके थे।

सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
माघी पूर्णिमा पर मंगलवार रात से ही संगम में स्नान जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में बुधवार सुबह 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके साथ स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कल शाम से शुरू हुई माघी पूर्णिमा आज शाम तक रहने वाली है।
सीएम योगी सुबह 4 बजे से वॉर रूम में डटे
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महास्नान जारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का प्रात: 4 बजे से ही वॉर रूम में अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

स्नान करने वालों का आंकड़ा 46 करोड़ पार
महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो अनुमान लगाया था, श्रद्धालुओं की संख्या वह आंकड़ा पार कर चुकी है। इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था। मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।