
आदित्य मिश्र
महाकुम्भ नगर,12 फरवरी 2025:
यूपी के महाकुम्भ नगर में संगम स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं। लेकिन अयोध्या में अत्यधिक भीड़ और जाम को देखते हुए पुलिस यातायात को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे आगे भेज रही है। इसी कारण जगदीशपुर सीमा पर रोके गए श्रद्धालु नाराज हो गए और थाने के बाहर हंगामा करने लगे।
श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्हें घंटों से बिना किसी स्पष्ट कारण के रोका गया और बार-बार अलग-अलग रास्तों पर भेजा जा रहा है, लेकिन अयोध्या जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। एक यात्री ने शिकायत की, “हम बिना भोजन-पानी के यहां फंसे हैं और पुलिस कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही।”
प्रशासन ने दी सफाई
पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि श्रद्धालु हलियापुर होकर अयोध्या जाना चाहते थे, लेकिन उस मार्ग पर अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें हैदरगढ़ के रास्ते भेजा जा रहा है। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर रवाना किया।
प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अयोध्या में जाम की स्थिति न बने और सभी को सुगमता से दर्शन करने का अवसर मिले।






