
बस्ती,15 फरवरी 2025:
यूपी के बस्ती जिले में देर रात एक विवाह समारोह से घर लौट रहे युवकों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसे में दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। ट्रॉली पर टेंट हाउस का सामान लदा हुआ था।
विवाह समारोह से लौट रहे थे कार सवार युवक
दुर्घटना बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसा परशुरामपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात हुई। यहां टेंट का सामान लादकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार पीछे से आकर टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कार में सवार युवक भी एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रॉली पर लदा पूरा सामान सड़क पर बिखर गया।
गोंडा अयोध्या व बस्ती के निवासी थे मृतक
मौके पर पुलिस ने आकर जायजा लिया तो कार सवार युवक दम तोड़ चुके थे। उनके शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाले गए। मृतकों में बस्ती के ही थाना गौर क्षेत्र के ही निवासी रामजी के दो बेटे मोनू और सोमनाथ के अलावा रोहित निवासी इनायत नगर अयोध्या व पवन निवासी छपिया गोंडा शामिल हैं।