Madhya PradeshNational

अलग-अलग दिनों पर बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू, सख्त होगी सुरक्षा, 2,000 जवान देगें पहरा।

भोपाल, 19 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू क्रमश: 23 और 26 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम का दौरा करेंगे। एक जिला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। छतरपुर के जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन गणमान्य व्यक्तियों के निर्धारित दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाएं कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का क्रमश: 23 और 26 फरवरी को बागेश्वर धाम जाने का कार्यक्रम है। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की जा रही है और वहां 1,500 से 2,000 जवान तैनात किए जाएंगे।”

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी और शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा गया है और 25 से 30 बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग कार्यक्रम देख सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है और जाम से बचने के लिए उचित यातायात योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 50,000 से 80,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पांच हेलीपैड बनाए गए हैं।

सोमवार शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बागेश्वर धाम का दौरा किया और गणमान्यों के आगमन के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 251 निराश्रित लड़कियां विवाह सूत्र में बंधेंगी और इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू भी शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button