NationalPoliticsUttar Pradesh

राहुल गांधी का युवाओं से संवाद, कहा-पीएम से पूछिए क्यों नहीं दे रहे रोजगार

रायबरेली,21फरवरी 2025:

अपने दो दिवसीय दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया वहीं लालगंज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पूर्व उन्होंने नरपतगंज में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार को फेल बताकर पीएम पर निशाना साधा।

रेल कोच फैक्ट्री में अफसरों से मिले

रेल फैक्ट्री कोच के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे भारत की लाइफलाइन है, आम जनता की सवारी है। इसे यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। दो दिवसीय दौरे में वो एक मिठाई की दुकान पहुंच गए और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

कहा-यूपी की सरकार फेल, कर्नाटक को देखिए

लालगंज के युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा आप कर्नाटक जाइये देखिए वहां सरकार कैसे चल रही है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बिल्कुल फेल है। इन लोगों को कुछ काम करना नहीं आता। आज हिंदुस्तान का युवा भटक रहा है, बेरोजगार है। इसका कारण मोदी सरकार में नोटबंदी और गलत जीएसटी , भ्रष्टाचार, गलत नीतियां अडानी-अंबानी जैसे अरबपति जिम्मेदार हैं।

अडानी का नाम लेकर पीएम को घेरा

कहा कि युवाओं को बिना डरे नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि हम कॉलेज-यूनिवर्सिटी जाते हैं, पैसे लगाकर पढ़ाई करते हैं। इस डिग्री का कोई मतलब क्यों नहीं होता। मोदी जी, आप हमें रोजगार क्यों नहीं दे रहे। अमेरिका में नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये देश से जुड़ा बेहद जरूरी मामला है। पीएम मोदी को इस बारे में बात करनी चाहिए थी। अमेरिका कह रहा है कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button