
अलीगढ़, 22 फरवरी 2025
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 25 वर्षीय परास्नातक छात्र ने शुक्रवार को अपने छात्रावास के कमरे के बाहर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली के अनुसार, एमए थियोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद शाकिर का शव विश्वविद्यालय परिसर में उसके कमरे के बाहर एक कोने में छिपाकर रखी गई लोहे की रॉड से लटका हुआ पाया गया।
उन्होंने बताया कि शाकिर को कल रात करीब 10 बजे तक अपने कमरे में देखा गया था और उसने हमेशा की तरह शाम का खाना भी खाया था। उन्होंने बताया कि उसके रूममेट्स ने बताया कि वह सामान्य लग रहा था। एएमयू अधिकारियों ने पुलिस और लखीमपुर खीरी जिले में रहने वाले शाकिर के परिवार को सूचित कर दिया है। अली ने कहा कि आगे की जांच जारी है।