संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 24 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार बाइक को चपेट में लेने के बाद खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं। तेलंगाना निवासी कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से वाराणसी जा रहे थे।
बाइक को चपेट में लेकर कार खड़े ट्रक में घुसी
हादसा रविवार देर रात हाईवे पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ आये थे। यहां से सभी लोग कार द्वारा वाराणसी जा रहे थे। बताया गया कि श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान तुलसी गांव के समीप कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया उसे धक्का मारते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
घायलों में वाराणसी के निवासी भी शामिल
जानकारी पाकर पुलिस मौके पर आई उसने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को मिर्जापुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के रहने वाले चित्र (44 वर्ष), विशाल (20 वर्ष), वेंकट रेड्डी (40 वर्ष) और माल रेड्डी (40 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल मोतीला, वीरेंद्र कुमार, शंभूपुरा, और राहुल (26 वर्ष) निवासी वाराणसी का इलाज मंडलीय अस्पताल में जारी है।