NationalPoliticsUttar Pradesh

कंगना रनौत कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, वकील ने मांगा समय… अब 18 मार्च को होगी सुनवाई

आगरा, 27 फरवरी 2025:

यूपी के आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को पेश नहीं हुईं। कंगना की ओर से उनकी अधिवक्ता कोर्ट पहुंचीं। उन्होंने वकालतनामा दाखिल करते हुए जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की है।

किसानों पर टिप्पणी और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर किया था। इसमें आरोप लगाया था कि कंगना ने देश के किसानों पर अभद्र टिप्पणी की और क्रांतिकारी शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया।

तीन बार भेजे गए नोटिस

अदालत ने कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली और दिल्ली के पते पर तीन बार नोटिस भेजे थे। बृहस्पतिवार को उनकी ओर से अधिवक्ता अदालत में उपस्थित हुईं और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button