अमित मिश्र
प्रयागराज,27 फरवरी 2025:
महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के पावन स्नान के साथ हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी कई यादगार घटनाएं सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया, जब एक दूल्हे को अपनी दुल्हन की विदाई बाइक से करनी पड़ी।
दरअसल, मिर्जापुर में शादी के बाद यह नवविवाहित जोड़ा बस से नैनी लेप्रोसी चौराहे तक पहुंचा, लेकिन महाकुंभ के कारण लगे भारी जाम की वजह से उन्हें आगे जाने का कोई साधन नहीं मिला। मजबूर होकर दूल्हे ने एक बाइक किराए पर ली और अपनी दुल्हन को लेकर प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो गया। इस अनोखी विदाई को देखकर रास्ते में लोग मुस्कुरा रहे थे, वहीं कुछ ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बाइक पर सफर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मंदिर पहुंचने के बाद उन्हें उनकी कार मिल गई और फिर वे अपने घर, सीडीए पेंशन कॉलोनी के लिए रवाना हो गए। महाकुंभ के दौरान यह अनोखी घटना भी श्रद्धालुओं की यादों का हिस्सा बन गई।